Sympathy Vs Empathy
Sympathy
सिम्पथी शब्द बेसिक साइकोलॉजी में बहुत पुराना कांसेप्ट है। सिम्पथी या सहानुभूति शब्द ग्रीक शब्द पैथोस से आया है। जिसका अर्थ होता है सफ्रिंग और फीलिंग। सिम्पथी शब्द का मतलब है दूसरों के दर्द और कष्ट को समझने की एबिलिटी। चाहे वह मानव हो या पशु -पक्षी। सिम्पथी में उस दर्द और कष्ठ का रियल एक्सपीरियंस सामने वाले को नहीं होता है वह बस उस दर्द को महसूस कर सकता है। इसमें अगर सिम्पथी का दूसरा लेवल देखे तो उसमे दया का भाव होता है जैसे किसी की मदद करना या मदद करने का भाव मन में पैदा होना ।
या दूसरे सरल शब्दों में कह सकते है कि सहानुभूति का अर्थ है कि जब हम किसी अन्य व्यक्ति को परेशानियों से घिरा देखते है तो हम अक्सर उन व्यक्तियों के लिए दया ,करुणा, दुःख या परेशान हो जाते है या उनके लिए दुःख महसूस करते है। कह सकते है कि उनका दर्द साझा करते है या कम करने की एक छोटी सी कोशिश करते है।
Empathy
एम्पथी शब्द बेसिक साइकोलॉजी में नया कांसेप्ट है। एम्पथी शब्द भी ग्रीक शब्द पैथोस से ही आया है। जिसका अर्थ होता है फीलिंग । एम्पथी शब्द का मतलब है दूसरों के दर्द, कष्ट ,मूड्स और मेन्टल स्टेट को महसूस या फील करने की एबिलिटी। चाहे वह मानव हो या पशु -पक्षी। एम्पथी में उस दर्द और कष्ठ का सामने वाले को रियल एक्सपीरियंस होता है और वह उसे महसूस या जैसे का तैसा फील कर सकता है।
इसमें अगर एम्पथी के अन्य लेवल देखे तो उसमे कॉग्निटिव ,इमोटिव और दया का भाव होता है जैसे किसी की मदद करना या मदद करने का भाव मन में पैदा होना । या दूसरे सरल शब्दों में कह सकते है कि एम्पैथी का अर्थ है कि जब हम किसी अन्य व्यक्ति को परेशानियों से घिरा या तकलीफ में देखते है तो हम उनकी तकलीफों को अपने ऊपर ले कर महसूस करते है की इस तकलीफ से हम भी गुजर चुके है और हमे महसूस है की कैसा फील होता है। यानी दूसरे के दर्द ,परेशानियोँ और तकलीफों को अपना समझना ही एम्पथी है। अपने आप को उनके स्थान पर रख कर देखते है
Comparison of Empathy and Sympathy
एम्पथी और सिम्पथी में तुलना करते समय सबसे पहले हम उन दोनों की समानतायें देखेंगे जो निम्मलिखित है।
पहली समानता एम्पथी और सिम्पथी दोनों शब्द एक ही रुट वर्ड (root word) या समान root word ग्रीक (Greek) language,पैथोस से आये है। दूसरी समानता दोनों शब्द ही एक प्रकार की ability या योग्यता है जो लोगो के साथ जुड़ती है।
अब हम एम्पथी और सिम्पथी में अंतर समझते है जो निम्नलिखित है।
दोनों शब्दो में बहुत ज्यादा अंतर है जिन्हे हम एक- एक करके समझेंगे। कम्पैरिजन में हम लेवल को समझेंगे।
Level of Sympathy
सिम्पथी – सिम्पथी में दुसरों के दर्द को समझना आता है लकिन यह कम डीप अंडरस्टैंडिंग होती है। इसमें दो तरह के लेवल आते है
1. Emotive level
जिसमे सामने वाले व्यक्ति के लिए हमारे मन में उनके प्रति इमोशन हो सकते है। यह एक प्रकार की भावना का हिस्सा है।
2. Compassionate level
जिसमे सामने वाले व्यक्ति के लिए हमारे अंदर दया, भाव या कुछ मदद करने का भाव हो सकता है।
Level of Empathy
एम्पथी – एम्पथी में दुसरों के दर्द को महसूस करना होता है दूसरों के दर्द को उसका न समझ कर अपना दर्द समझना होता है। उसके मूल कारण से अवगत होने पर, हम बेहतर ढंग से समझ सकते हैं । इसमें दूसरों की भावनाओं को समझने की डीप अंडरस्टैंडिंग होती है। इसमें तीन तरह के लेवल आते है
1. Cognitive level
यह मानसिक लेवल होता है। दूसरों के मूड और मेन्टल स्टेट को समझना होता है। यह सोच-vichaar का हिस्सा है।
2. Emotive level
जिसमे सामने वाले व्यक्ति के लिए हमारे मन में उनके प्रति इमोशन हो सकते है। यह feeling( भावना ) का हिस्सा है।
3. Compassionate level
जिसमे सामने वाले व्यक्ति के लिए हमारे अंदर दया भाव या कुछ मदद करने का भाव हो सकता है।
How to Understand Sympathy and Empathy
हम सिम्पथी और एम्पथी को एक उदाहरण से अच्छे से समझते है जैसे मान लो ३ दोस्त है पहले दोस्त ने किसी भी सेक्टर में बिना असफल हुहे एक अच्छी पोजीशन प्राप्त कर ली , दुसरे दोस्त को लगातार असफलता मिल रही है, और तीसरे दोस्त उस एग्जाम को अब दे ही नहीं सकता क्यूंकि वह किसी कारण वश उस एग्जाम से बहार हो गया है।
अब यहां पर हम देखेंगे की जो पहला दोस्त है उसका दूसरे दोस्त के प्रति सिम्पथी होगी न की एम्पथी लेकिन जो तीसरा दोस्त है उसे दूसरे दोस्त से एम्पथी होगी क्यों की वह भी उस दर्द से गुजर चूका है जो दर्द उसका दूसरा दोस्त झेल रहा रहा है किन्तु पहले वाले दोस्त ने वह असफलता का दर्द नहीं सहा है इसलिए वह केवल सिम्पथी दे सकता है।
इसलिए कह सकते है की जो दर्द हम खुद महसूस कर चुके है उस दर्द के प्रति हम एम्पथी दिखाते है और जो हमने महसूस नहीं किया उसके प्रति सिम्पथी जताते है। बस इतना ही अंतर है सिम्पथी हुए एम्पथी में जो उनके अर्थ में बहुत कम अंतर होने के बाबजूद भी बहुत बड़ा अंतर हो जाता है।