Never give up
कहते है कि कोशिश हमेशा आखिरी साँस तक करनी चाहिए।
कोशिश करने वालो की कभी भी हार नहीं होती।
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव।
इसलिए कहा जाता है कि इंसान 99 प्रतिशत कोशिश करने के बाद सिर्फ 1 प्रतिशत के लिए हार जाता है इसलिए धैर्य रखो और कोशिश करते रहो।
यही सफल जीवन का मूलमंत्र है।कभी हार मत मानो.
(It is said that the effort should always be made till the last breath.
Those who try never give up.
Either goal will be achieved or experience.
That’s why it is said that after trying 99 percent, a person loses only for one percent, so be patient and keep trying.
This is the key to successful life.
Never give up.)
2-व्यक्ति सफल तब होता है जब वो समझ जाता है कि कोई भी व्यक्ति गलत नहीं होता ,हर व्यक्ति अपनी जगह सही होता है। इसलिए कभी भी किसी को जज नहीं करना चाहिए हर व्यक्ति की अपनी सोच होती है और उसके सोचने का अपना ही तरीका होता है।
(A person is successful when he understands that no one is wrong, every person is right in his place. That’s why one should never judge anyone, every person has his own thinking and he has his own way of thinking.)