key to success
1 -जीवन में सफलता कभी भी हमारे पास चल कर नहीं आती है।
बल्कि हमें उस तक पहुंचना होता है।
2- जीवन में सफल होना है तो ,शब्दों का प्रयोग हमेशा चख कर करें.
जो स्वाद में आपको पसंद न आये, उसे दूसरों को भी न दे।
3 -जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है।
इसलिए तनावग्रस्त जीवन जीने से बेहतर है की सिर्फ आज को सफल बनाया जायें।
4 -सफलता की सबसे खास बात है कि, वो मेहनती लोगों पर फ़िदा हो जाती है
इसलिए सिर्फ और सिर्फ मेहनत करे, सफलता चल कर आएगी।
1- Success in life never comes to us by walking.
Rather, we have to reach it.
2- If you want to be successful in life, always taste the words.
If you do not like the taste, do not give it to others.
3- Nothing is permanent in life.
Therefore, it is better to live a stressful life than to be successful today.
4- The most important thing about success is that it falls on hardworking people.
So just work hard and success will come soon.