Locus of control
Locus of control is a psychological concept that refers to how strongly people accept that they have and do not have control over their upcoming circumstances and work experiences. The circumstances that affect their lives in some way or the other every moment.
लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल एक मनोवैज्ञानिक संप्रत्यय है, जो यह दर्शाता है कि लोग कितनी दृढ़ता से स्वीकार करते हैं कि उनकी आने वाली परीस्थितियों और कार्य अनुभवों पर कितना नियंत्रण है और कितना नहीं। वह परिस्थितियां जो उनके जीवन को हर पल ,हर क्षण किसी न किसी रूप से प्रभावित करती है।
Is it important to identify the Locus of Control?
Is it important to identify the locus of control? The locus of control experienced by any individual defines the extent to which they control the events and outcomes in their lives. Individuals who have a high degree of control over the events and outcomes that occur in their lives are internally controlled. A strong internal locus of control has a positive effect on our state of mind and our work. This gives us satisfaction from our work and shows commitment to the organization. Internal control is beneficial for mental health. Those individuals are more inclined to perform their own tasks and rely on themselves to deliver the required results. An internal locus of control is beneficial for all factors such as purpose in life, personal growth, positive relationships with others, etc. Therefore it is very important to identify the locus of control.
क्या लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल की पहचान करना महत्वपूर्ण है? किसी भी व्यक्ति द्वारा अनुभव किए गए नियंत्रण का स्थान यह परिभाषित करता है कि वह किस हद तक अपने जीवन में घटनाओं और परिणामों को नियंत्रित करते हैं। जिन व्यक्तियों का अपने जीवन में घटने वाली घटनाओं और परिणामों पर उच्च स्तर का नियंत्रण होता हैं तो वह व्यक्ति आंतरिक नियंत्रित होते है। एक मजबूत आंतरिक नियंत्रण का हमारे मन की स्थिति और हमारे काम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे हमें अपने काम से संतुष्टि प्राप्त होती है और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते है। आंतरिक नियंत्रण मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। वह व्यक्ति अपने स्वयं के कार्यों को करने के लिए अधिक इच्छुक होते हैं और आवश्यक परिणाम देने के लिए खुद पर भरोसा करते हैं। एक आंतरिक नियंत्रण जीवन का उद्देश्य , व्यक्तिगत विकास ,दूसरों के साथ सकारात्मक संबंध आदि सभी कारकों के लिए फायदेमंद है इसलिए लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल की पहचान करना बहुत जरुरी है।
Type of Locus of control
There are two types of locus of control, the first is the internal locus of control and the second is the external locus of control. Now we will try to understand both one by one with examples.
लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल 2 प्रकार का होता है प्रथम इंटरनल लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल (आंतरिक नियंत्रण) और दूसरा एक्सटर्नल लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल (बाहरी नियंत्रण)। अब हम दोनों को एक एक करके उदाहरण सहित समझने का प्रयास करेंगे।
1 – Internal locus of control
Where there is talk of internal locus of control, in any situation the control is from within us or it can be said that in that situation instead of giving blame or credit to others, we believe in our own shortcoming and hard work. In this, instead of blaming other person, situation, time and luck in any situation, by looking inside themselves, they recognize the deficiency in their hard work and try their best to move forward, this is called internal control.
जहां इंटरनल लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल की बात होती है, वहां पर किसी भी परिस्थति में नियंत्रण हमारे अंदर से ही होता है या कह सकते है की उस परिस्थति में हम दुसरो को दोष या क्रेडिट देने के बजाय खुद की कमी और मेहनत को मानते है। इसमें किसी भी हालत में अन्य व्यक्ति ,परिस्थति ,समय और किस्मत को दोष देने के बजाय खुद के अंदर झाँक कर अपनी मेहनत में की गयी कमी को पहचानते है और आगे बढ़ने का सम्पूर्ण प्रयास करते है इसे ही आंतरिक नियंत्रण कहा जाता है।
Example
If a child himself accepts the reasons for his academic success or failure in school that he has succeeded only because of his hard work and he has failed only because of not working hard, then it should be assumed that the child is He is controlled because he knows to take credit for both his success and failure and not put it on someone else or luck. This is called the internal locus of control and it is a very good thing to have. Such type of people always move forward in life and also become successful.
उदाहरण – यदि कोई बच्चा स्कूल में अपनी शैक्षणिक सफलता या असफलता के कारणों को खुद ही स्वीकार कर ले कि उसकी कड़ी मेहनत से ही वह सफल हुआ है और मेहनत न करने पर ही वह विफल हुआ है तो मान लेना चाहिए कि वह बच्चा अंदर से ही नियंत्रित है क्यूँकि वह अपनी सफलता और असफलता दोनों का श्रेय खुद लेना जानता है न की किसी अन्य या किस्मत पर डालता है। इसे ही इंटरनल लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल कहा जाता है और यह होना बहुत ही अच्छी बात है। इस प्रकार के ही व्यक्ति जीवन में हमेशा आगे बढ़ते है और सफल भी होते है।
2 – External locus of control
If we talk about external locus of control, then it is external control no matter what the situation is. Or it can be said that in that situation, we do not stop blaming others, no matter what the reason may be, because our control over ourselves is external instead of internal. We do not see our own shortcomings or mistakes, nor do we want to accept them. Only know how to accept your success, not failure. Such people never reach heights in life nor do they become successful. These people blame other person, situation, time and luck in every situation. Instead of looking inside yourself and recognizing the deficiency in your hard work. Never try to move forward because they feel that luck is not supporting them or they are being discriminated against. This is called external control, in other words, this type of person considers external causes responsible.
यदि हम एक्सटर्नल लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल की बात करें तो वह बाहरी नियंत्रण होता है चाहे किसी भी प्रकार की परिस्थति क्यों न हो। या कह सकते है की उस परिस्थति में हम दुसरो को दोष देना नहीं छोड़ते चाहे वजह कोई भी भी हो, क्यों की हमारा खुद पर नियंत्रण आंतरिक की बजाय बाहरी होता है। हमें अपनी खुद की कमी या गलती नजर ही नहीं आती और न ही हम स्वीकार करना चाहते है। सिर्फ अपनी सफलता को स्वीकारना जानते है असफलता को नहीं। ऐसे ही लोग जीवन में कभी भी ऊंचाइयों पर नहीं पहुँच पाते है और न ही सफल होते है। यह लोग हर हाल में अन्य व्यक्ति ,परिस्थति,समय और किस्मत को ही दोष देते है। बजाय खुद के अंदर झाँक कर अपनी मेहनत में की गयी कमी को पहचानने के। कभी भी आगे बढ़ने का प्रयास नहीं करते है क्यूँकि उन्हें लगता है की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है या उनके साथ भेदभाव हो रहा है। इसे ही बाहरी नियंत्रण कहा जाता है अन्य शब्दों में कहे तो इस प्रकार के व्यक्ति बाहरी कारणों को जिम्मेदार मानते है।
Example
Example – If a child fails in any kind of activity in school, he blames the luck, curriculum, syllabus or teacher instead of seeing his deficiency, then it should be assumed that the child is not controlled from inside but from outside. Because he does not want to take credit for his failure. This is called External Locus of Control and it is not a good thing to have such children never succeed in life and do not work hard and are always surrounded by disappointment, sorrow and problems.
उदाहरण – यदि कोई बच्चा स्कूल में किसी भी तरह की एक्टिविटी में असफल होता है तो वह अपनी कमी को न देख कर बल्कि किस्मत ,पाठ्यक्रम ,सिलेबस या शिक्षक को दोष देता है ,तो मान लेना चाहिए कि वह बच्चा अंदर से नहीं बाहर से नियंत्रित है क्यूँकि वह अपनी असफलता का श्रेय खुद नहीं लेना चाहता है। इसे ही एक्सटर्नल लोकस ऑफ़ कण्ट्रोल कहा जाता है और यह होना अच्छी बात नहीं है ऐसे बच्चे कभी भी जीवन में सफल नहीं हो पाते है और नहीं कड़ी मेहनत करते है और हमेशा निराशा ,दःख और परेशानियों से घिरे रहते है।
Conclusion
From this we conclude that we have to recognize our shortcomings in every situation. No one is to be blamed for your failure. When we accept our success happily, then we should also know how to accept failure. That’s why children should also be told that having the courage to accept their mistake is a very good and big thing, the same child moves forward and kisses the steps of success in life.
इससे हमें यह निष्कर्ष निकलता है कि हमें हर हाल में अपनी कमी को पहचानना है। किसी को भी अपनी असफलता का दोष नहीं देना है। जब हम अपनी सफलता ख़ुशी-खुशी स्वीकारते है तो असफलता को भी स्वीकारना आना चाहिए। इसलिए बच्चो को भी यह बात बतानी चाहिए की अपनी गलती को स्वीकारने की हिम्मत होनी बहुत बड़ी और अच्छी बात है वही बच्चा आगे बढ़ता है और जीवन में सफलता के कदम चूमता है।