Do not think about the destination
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो समझ लीजिये कि आप सही रास्ते पर है , इसलिए चलते रहिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते I
(When walking on the path, you do not think about the destination, then understand that you are on the right path, so keep walking until you become successful.)
याद रखें कि आप जहाँ है वह आपकी अंतिम मंजिल नहीं है। सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।
(Remember that where you are is not your final destination. The best is yet to come.)
अपनी मंज़िल को पाने के लिए उड़ान भरना भी जरुरी है ।
लेकिन उतना ही उड़े जहाँ से अपने भी दिखते रहे।
अन्यथा जहाँ से अपने ना दिखें, वो ‘ऊंचाई’ किस काम की।
(Flying is also necessary to reach your destination.
But fly as far as you can see yourself.
Otherwise, from where you cannot see yourself, what is the use of that ‘height.)